संतान गोपाल यंत्र और मंत्र

Santan Gopal Yantra Mantra Upay . संतान गोपाल यंत्र और मंत्र से देवकी नंदन कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है और जिन दम्पतियों के संतान नही हो रही | उन्हें गोपाल के आशीष से निरोगी और स्वस्थ संतान की प्राप्ति होती है |

गोपाल यंत्र


ज्योतिष शास्त्र में इसे संतान सुख पाने का अचूक उपाय बताया गया है | बाल कृष्ण का रूप सभी को मोहित करने वाला था इसलिए सभी चाहते की उनकी संतान बाल कृष्ण की तरह हो |

कृष्ण को पसंद है ये सबसे ज्यादा पांच चीजे 

संतान गोपाल यंत्र की स्थापना और पूजा

इसे सही मुहूर्त में स्थापित कर पति पत्नी नियमित रूप से से धुप दीप से पूजा करे और संतान प्राप्ति की कृष्ण भगवान से विनती करे |

जब भी पूजा करे यह दिव्य संतान प्राप्ति मंत्र का जरुर उच्चारण करे

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।

देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।

SANTAN GOPAL YANTRA



मंत्र का अर्थ
:

बीज मंत्रो के साथ हे देवकी नंदन श्री कृष्ण , जगत स्वामी ,

मैं आपकी शरण में हूँ , मुझे आप संतान सुख दे |


कैसे करे लड्डू गोपाल की पूजा जाने पूरी विधि

जगन्नाथ मंदिर के मुख्य चमत्कार जानकार होश उड़ जायेंगे 




Post a Comment

Previous Post Next Post