कैसे करे पितृ दोष दूर , पितृ शांति के उपाय

Pitra Dosh Ke lakshan Or Niwaran Upay हमारे कूल के किसी पितृ देवी देवता की जब हम अनदेखी करते है या उन्हें सम्मान नही देते , किसी शुभ कार्यो पर उन्हें याद नही करते तो वे हमसे नाराज हो जाते है और हमें पितृ दोष का सामना करना पड़ता है |

पितृ दोष कैसे दूर करो

इस दोष से परिवार की सुख शांति खत्म हो जाती है | मानसिक आर्थिक समस्याए उत्पन्न होने लगती है | हमारे पूर्वज जो पितृ बन चुके है , बस घर के बड़ो की तरह सिर्फ मान सम्मान के भूखे होते है | हमें कभी यह नही भूलना चाहिए की उनसे ही हम है इसलिए उन्हें पूर्ण श्रद्दा से सम्मान देना चाहिए |

पढ़े : पितृ दोष दूर करने का यन्त्र और मंत्र

कैसे करे पितृ दोष को दूर  और पितृ शांति :

पितृ दोष को दूर करने का सबसे सीधा तरीका तो यही है की आप अपने पितरो को अच्छे से मनाये , उनकी नाराजगी को दूर करे और उन्हें उनका सम्मान दे | श्राद्ध पक्ष में पूजा विधि से पितरो का तर्पण किया जाना चाहिए | इसके लिए यह जरुर करे पितृ शांति के उपाय |

पितृ तर्पण विधि


– पितर आदर सम्मान चाहते है | किसी भी शुभ कार्य , मांगलिक कार्य , पूजा पाठ में हमें उनको जरुर याद करना चाहिए । उन्हें पूर्ण सम्मान और श्रद्दा भाव से पूजना चाहिए |
– जब भी आप पूजा करे तब पूजा के बाद ईश्वर से अपने ज्ञात और अज्ञात पितरो के हित के लिए भगवान से कामना करे | अपने पितरो से भूलवश कोई भी अपराध हुआ हो तो उसकी क्षमा मांगे |
– अमावस्या के दिन हलवा और खीर का भोग अपने ज्ञात पितरो को लगाये |
– अमावस्या के दिन स्टील के लोटे में कच्चा दूध , दो लौंग , दो बतासे , डाब , काले तिल लेकर संध्या के समय पीपल के पेड़ पर चढ़ा दे फिर एक जनेऊ चढ़ाये | इससे पितृ देव खुश होते है |
– प्रत्येक अमावस्या को गाय को पांच फल भी खिलाने चाहिए |

इसके अलावा कुछ अन्य पितृ दोष निवारण उपाय 

* अमावस्या के दिन किसी बबूल के पेड़ के निचे संध्या को पितरो को समर्पित करते हुए भोजन रखे |
* प्रत्येक अमावस्या को एक ब्राह्मण को भोजन कराने व दक्षिणा वस्त्र भेंट करने से पितृ दोष कम होता है ।
* पितृ दोष से पीड़ित व्यक्ति को प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर महामृत्यूंजय का जाप करना चाहिए ।
* माँ काली की नियमित उपासना से भी पितृ दोष में लाभ मिलता है।
* खाना बनने के बाद पितरो के नाम से भी भोजन निकाले और गौ माँ को खिलाये |
* हो सके तो हर दिन रविवार को छोड़कर हर संध्या पीपल के पेड़ के निचे एक दीपक सरसों के तेल का पितरो के नाम पर जला कर आये और उन्हें आशीष मांगे |
* सर्व पितृ अमावस्या पर इनकी विदाई पूर्ण सम्मान और आदर के साथ दीपक जलाकर करे |



Post a Comment

Previous Post Next Post